EWS Result & School List 2023-24: शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम 2009 के तहत कुल 25% सीटें ईडब्ल्यूएस/डीजी (22%) और विकलांग बच्चों (3%) के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं नर्सरी, किंडरगार्टन में प्रवेश के लिए आरक्षित है. शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा दिल्ली ईडब्ल्यूएस प्रवेश फॉर्म भरने के लिए हजारों उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाता है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्फ (EWS) और वंचित समूह (DG) शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने EWS / DG Admissions and EWS / Freeship Admissions के लिए आवेदन किया है, वह पंजीकरण आईडी एवं जन्मतिथि का उपयोग कर EWS/DG Result 2022-23 को चेक कर सकते हैं. Delhi EWS School Merit List 2023-24 PDF | EWS Result 2023-24 First and Second List से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहें.
EWS Result 2023-24 First and Second List Overview
Name of the Organization | Directorate of Education, Govt of NCT of Delhi |
Article About | Delhi EWS School Merit List 2023-24 |
Academic year | 2023-24 |
Class | Nursery/Pre-School, KG/Pre-primary, Class I |
Categories covered | Children from Economically Weaker Section (EWS) and Disadvantaged Group (DG) |
Total Applications | 1,78,618 |
Availability of EWS Result 2023-24 Second List | 2nd Week of September 2022 (Expected) |
EWS/DG/FREESHIP Result 2022-23 | Click Here |
List of Schools under RTE admission | Click Here |
EWS Result 2023-24 First List (ewsdgcwsndraw_1_2022_23.pdf) |
Click Here |
EWS Result 2022-23 First List PDF | EWS / DG / CWSN Draw Result EWS / DG / CWSN Draw Result EWS / DG Draw Result EWS / Freeship Draw Result EWS / DG / CWSN Draw Result |
Official website | www.edudel.nic.in |
Step to Check EWS Result 2023-24
EWS Result 2023-24 चेक करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको Delhi Education Department की ऑफिसियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको EWS / DG Admissions and EWS / Freeship Admissions का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज में आपको पंजीकृत आवेदनकर्ता के लिए लॉग इन करें का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे, लॉग इन पेज खुलेगा.
- स्टेप 6: यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 7: लॉग इन के होने के बाद आपको Result लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 8: उसके बाद पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 9: यदि आपका सिलेक्शन हो गया है तो Alloted School Name लिखा हुआ आएगा.
- स्टेप 10: यदि आपका सिलेक्शन नहीं हुआ है, तो “It is regretted that you have not been selected in the draw of lots. You can wait for next allotment list” यह लिखा हुआ आएगा.
- स्टेप 11: यदि उम्मीदवार ने गलत डाटा दर्ज करके सर्च किया है तो, No Record Found लिखा हुआ आएगा.
List of Reservation Seats for EWS / DG Category
Category Name | Reservation of Seats |
---|---|
EWS/DG/Free ship Category | 25% |
Staff Quota (Children/ grandchildren of staff/ employees) |
05% |
Management Quota | 20% |
General Category | 50% |
EWS Result 2023-24 Second List
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा EWS की प्रथम सूची के आधार प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद EWS Result 2023-24 Second List जारी की जायेगी. परिणाम आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. अभिभावक पंजीकरण आईडी एवं जन्मतिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सफल उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें आवंटित स्कूल से चयन और प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में कॉल भी प्राप्त होगी. उम्मीदवार को आवंटित स्कूल में अपने वेध प्रमाण-पत्रों में दस्तावेजों के साथ उपस्थिति होना होगा.